खरगोश ओर कछुए की मज़ेदार कहानी | हिंदी कहानी | Nursery rhymes | Lessonab...
खरगोश और कछुए की मजेदार कहानियां
एक दिन एक खरगोश और कछुये ने अपने बिच दौड़ लगाने की सोची। जंगल के सारे जानवर इस दौड़ को देखने के लिए इक्कठा हुये। बन्दर ने गोली चलाकर दौड़ की शुरुआत की खरगोश भागने लगा और कछुए को बहुत पीछे छोड़ आया। उसने सोचा इस दौड़ को तो मैं ही जीतूँगा। इसलिए खरगोश ने सोचा कछुए के आने तक कुछ देर आराम कर लेता हूँ। फिर खरगोश हरी नर्म घास में लेट जाता है और उसे गहरी नीद आ जाती है। कछुया धीरे धीरे चलकर खरगोश को पार कर गया। जब खरगोश की नीद खुली तो उसने देखा कछुया तो दौड़ जीत चुका है।
Comments
Post a Comment